जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। जहां बेकाबू कोरोना के बीच प्रदेश सरकार के द्वारा 17 तारीख तक के लिए कफर्यु की अवधि बढा दी गई है। जिले के प्रशासन के द्वारा शहर की अतिव्यस्त सब्जी मंडी में पुलिस के खास प्रबंध किए जाने के बावजूद सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की जबरदस्त तरीके से धज्जियां उडते हुए देखी जा सकती है।
जानकारों का मानना है कि यदि यही हालात रहे तो कदापि कोरोना थमने वाला नहीं है। इसके लिए प्रशासन को चाहिए कि वह सब्जी के ठेली के बीच अंतर बनाए। इस बात पर गौर किया जाए कि किसी भी रेहडी पर ज्यादा भीड जमा न हो।
यहां बता दे कि बेकाबू कोरोना के बीच जिले के पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर की अतिव्यस्त सब्जी मंडी के अम्बेडकर रोड की तरफ के दोनों प्रवेश द्वारा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करते हुए बेरिकेट की व्यवस्था की गई है। किसी भी वाहन को मंडी में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पुलिस के कडे प्रबंध के बावजूद मंडी परिसर में सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उडते हुए देखी जा सकती है। बताते है कि जो भी लोग फल एवं सब्जी आदि खरीदने के लिए पहुंच रहे है,उनके बीच दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।