गरीब ठेली पटरी पर गुजर बसर करने वालों का कारोबार कोरोना काल में बंद हो गया है़ उनके चूल्हे नहीं जल रहें
परिवारों की हालत खराब होने के कारण वह प्रधानमंत्री केयर फंड से जब तक लाकडाऊन लगे उन्हें 10000/ रुपए महीने आर्थिक मदद की जाय
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : पैठ बाज़ार संघर्ष समिति के संयोजक व सांसद प्रतिनिधि अशोक संत व पैठ बाजार संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामबीर सिसोदिया ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करती है़ जिन गरीब ठेली पटरी पर गुजर बसर करने वालों का कारोबार कोरोना काल में बंद हो गया है़ उनके चूल्हे नहीं जल रहें उनके परिवारों की हालत खराब होने के कारण वह प्रधानमंत्री केयर फंड से जब तक लाकडाऊन लगे उन्हें 10000/ रुपए महीने आर्थिक मदद की जाय |
क्योंकि यह वर्ग इतना सक्षम नहीं जो लाकडाऊन लगे रहने पर परिवारो का बोझ सहन कर सके ! पिछली बार भी माननीय प्रधानमंत्री जी को ट्वीट करने पर 1000 रुपए की आर्थिक मदद मिली थी परंतु कोरोना की दूसरी लहर से यही गरीब तबका ज्यादा प्रभावित है़ परन्तु कोई भी जनप्रतिनिधि इनके प्रति गंभीर नहीं है़ मैं केन्द्र व उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करता हूँ हमारी इस मांग को गंभीरता से लेकर अति शीघ्र पटरी पर कारोबार करने वाले गरीब वंचित परिवारों को आर्थिक घोषणा करके राहत दिया जाना जरूरी है़ जल्द से जल्द यह कार्य होना जरूरी है़