गाजियाबाद के लोगों को सांस देने का काम किया गया है : विनीत शर्मा
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : सरकारी तंत्र यदि अपनी इच्छा शक्ति से किसी कार्य में जुट जाए तो बड़ी से बड़ी आपदा पर भी विजय प्राप्त कर सकता है, इस कथनी को सत्य कर दिखाया है गाजियाबाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने जब गाजियाबाद संक्रमण से जूझ रहा था कोई रास्ता दिखलायी नहीं दे रहा था, गाजियाबाद नगर आयुक्त महोो ने बागडोर संभाली ओर पाच जोन में ऑक्सीजन वितरण की व्यवस्था की,
जिसके कारण गाजियाबाद निवासियों को सांस उपलब्ध हो सकी वरना सभी लोग इधर-उधर धक्के खा रहे थे, आपके द्वारा हॉस्पिटल के ऊपर की गई कार्रवाई से बेड भी उपलब्ध होने लगे, धीरे-धीरे ही सही गाजियाबाद जनपद निवासियों को एक आशा की किरण जागी, लोग सरकारी तंत्र से निराश थे नगर आयुक्त गाजियाबाद की देखरेख में कुछ सुधार नजर आ रहा है,
ऑक्सीजन भी मिल रही है, साथ ही बेड की भी किल्लत उतनी नहीं है जितनी अब से दो तीन हफ्ते पहले थी, दवाइयां और उपकरण आदि की कालाबाजारी पर रोकथाम जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई है, आज के दौर में नगर आयुक्त की कार्यशैली की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी, हालांकि मंजिल अभी काफी दूर है, लेकिन नगर आयुक्त महोदय ने सकारात्मक कदम बढ़ाएं हैं लोगों में सरकारी तंत्र के प्रति विश्वास जगह है,
इसी तरह राजनगर में नगर निगम के कर्मचारी पिछले वर्ष से लगातार पूर्ण निष्ठा से अपने दायित्व को निभा रहे हैं, इसी निष्ठा से प्रभावित हो राजनगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा ने राजनगर के सफाई मेट सुनील व सफाई कर्मचारी कालू का अभिनंदन किया, सफाई मेट सुनील पिछले साल कोरोना संक्रमण शुरू होते ही राजनगर में निरंतर सैनिटाइजिंग, फोगिग की व्यवस्था देख रहे हैं,
अभी पिछले वर्ष मोदीनगर जाते समय एक रोड एक्सीडेंट में सुनील कुमार की पत्नी निर्मला का देहांत हो गया था परंतु समाज के प्रति सेवा, समर्पण और निष्ठा के कारण इतनी भारी विपदा परिवार पर आने के बावजूद आप राजनगर निवासियों की सेवा में लगे रहे, अपने को जोखिम में डाल आप लगातार जिधर भी संक्रमण ज्यादा होता है
वहां सैनिटाइजिंग,फोगीग की जिम्मेदारी बखूबी और निरंतर निभा रहे हैं,आप मोदीनगर के सांझा पुर गांव निवासी हैं, इनके साथ ही कालू मुरादनगर के दबाना गांव से आते हैं आप भी लगातार सफाई मैट के साथ अपनी जान जोखिम में डाल सैनिटाइजिंग फोगिंग की व्यवस्था को जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं
जिससे लोग सुरक्षित रह सके, नगर निगम के ऐसे कर्मचारियों जो अपने परिवार के सदस्यों की परवाह न करते हुए, इस विपदा को सहन करते हुए लोगों की सेवा में लगे हुए हैं उनका अभिनंदन होना चाहिए, उनकी सराहना की जानी चाहिए, इसी जज्बे को देख इनका अभिनंदन किया गया ताकि दूसरे भी प्रोत्साहित हो और प्रेरणास्रोत बने, इन लोगों की वजह से ही आज भारत इस महामारी से लड़ने में सक्षम हो रहा है,
मंडल अध्यक्ष ने कहा सभी लोगों को इनका जैसे फ्रंट लाइन वॉरियर का अभिनंदन करना चाहिए, इनके कार्य की सराहना की जानी चाहिए, क्योंकि यह लोग अपनी जान जोखिम में डाल हम लोगों के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, इस आपदा में पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले नगर निगम गाजियाबाद के सभी कर्मचारी सराहना के पात्र हैं