Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादकोविड-19 की वजह से

कोविड-19 की वजह से

ईद पर्व पर नमाजियों ने नमाज घरों में हीअता की

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद। कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब फैल रही बीमारी ब्लैक फंगस (म्यूकारमाइकोसिस) से देश की आबादी परेशान है तो वहीं ईद पर्व पर भी कोविड का सीधा असर देखने को मिला। कैला भट्टा, मिर्जापुर, मवई,नसरतपुरा, सिहानी, डासना, मसूरी, सैक्टर-23, शहीद नगर, पसौड़ा, भौपुरा, अर्थला, हिंडन विहार आदि इलाकों में घरों पर नमाजियों ने नमाज अता की।

आपको बता दें कि ईद उल फितर और बकरीद दुनिया भर में मुस्लिम आबादी के लिए दो सबसे बड़े त्योहार हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब ईद उल फितर पर कोविड-19 संक्रमण और पाबंदी का असर देखने को मिला। भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन लागू है।

बाजार वीरान पड़े हैं और आम लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगी हुई है, इसके चलते दुकानदारों की आजीविका पर बुरा असर हो रहा है। इस बार दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद थी लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने सबको सदमे में डाल रखा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखकर लोगों ने घरों पर ही ईद की नमाज अदा की गइ

पुलिस का रहा सख्त पहरा

शहर के प्रमुख एवं मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा रहा। पुलिसकर्मियों द्वारा आने जाने वालों को जागरुक किया गया। कैला भट्टा स्थित पीएसी चौक पर पुलिस लगातार बैरिकेडिंग कर चैकिंग करती नजर आयी। लोगों ने घरों में नमाज अता कर भाईचारे की मिशाल को कायम किया। गाइडलाइंस में कहा गया था कि मस्जिद में 5 लोगों से ज्यादा नमाज न पढ़े। कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाने और मिलना जूलना भी कम दिखा।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img