जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना आपदा की इस घड़ी में जहां लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो घर से बाहर निकल कर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में रात दिन लगे हुए हैं। ऐसे ही लोगों में से एक नाम है करणी सेना के जिला अध्यक्ष विवेक तोमर का।
जिनके नेतृत्व में करणी सेना के पदाधिकारी जहां मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाइयां निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं,वहीं गरीबों का पेट भरने का काम भी लगातार कर रहे हैं। प्रतिदिन कई सौ खाने के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों में बांटा जा रहा है।
विवेक तोमर ने बताया कि करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू के आह्वान पर करणी सेना के पदाधिकारी उनके नेतृत्व में लगातार लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। निशुल्क ऑक्सीजन व दवाई से लेकर जरूरतमंद लोगों के बीच प्रतिदिन खाना बांटा जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना आपदा की दूसरी चेन को तोड़ने के लिए यह जरूरी है कि घरों में रहे और अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले। इस दौरान डबल मास्क लगाएं और दूसरों से दो गज की दूरी बनाए रखें। इसके साथ ही हाथों को सैनिटाइजर व साबुन से समय-समय पर धोते रहें। सावधानी बरतनी से ही कोरोना को मात दी जा सकती है।