सलामती की दुआ में उठे हाथ
लोगों ने घर पर ही पढ़ी जुम्मे की नमाज
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद । पूरे देश में ईद उल फितर का त्योहार अमन और शांति के साथ मनाया जा रहा है। हालांकि कोरोना के कारण लगी बंदिशों के चलते न मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई और न लोग एक दूसरे के गले मिल सके। सभी ने अपने घरों पर रहकर परिवार के साथ ईद मनाई। सभी ने घरों पर ही जुम्मे की नमाज अदा की और फिर एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी।
लॉकडाउन के चलते काफी बंदिशों की वजह से ईदगाह व मस्जिद है खाली नजर आए। पुलिस अमन और शांति से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार प्रशासन पहले ही लोगों से नमाज घरों में अदा करने की अपील कर चुका था। लिहाजा वहां सन्नाटा दिखाई दिया। हालांकि पुलिस प्रशासन इस दौरान सतर्क रहा। इस मौके पर सपा पार्षद व जीडीए बोर्ड सदस्य हाजी आसिफ चौधरी ने परिवार समेत ईदगाह पहुंचकर ईद मनाई।
और बच्चों ने एक दूसरे को बधाई दी। इसके अलावा बसपा नेता डॉक्टर हारून ने भी परिवार के साथ ईद उल फितर का त्योहार मनाया। सपा नेता आरिफ मलिक ने घर पर ही रहकर त्यौहार मनाया और सभी को ईद की शुभकामनाएं दी। वहीं पूर्व विधायक जाकिर अली एवं वरिष्ठ सपा नेता शाहबुददीन सैफी ने घर पर रहकर एक दूसरे को ईद उल फितर की शुभकामनाएं दी।