जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : इंदरजीत सिंह टीटू राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल pradhan गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा का कहना है कि मानवता के लिए सभी धर्म सम्मान के योग हैं और सभी धर्म स्थान आस्था का केंद्र है आगे सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने कहा कि मैं एक-दो दिन से सम्मानित समाचार पत्रों में पढ़ रहा हूं जिसमें एक विशेष स्थान पर महामारी से लड़ने के लिए हॉस्पिटल बनाने की बात आ रही है
अच्छी बात है मौका भी है दस्तूर भी है तो जरूरत भी है इस महामारी का प्रकोप को देखते हुए टीटू ने कहा कि मैं सरकार को शासन प्रशासन को याद दिलाना चाहता हूं कि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा ने पिछले कई दिन से जिलाधिकारी महोदय को अपना प्रपोजल भेजा हुआ है
की गुरुद्वारा सिंह सभा आपके साथ मिलकर दोस्तों ढाई सौ बेड का हॉस्पिटल बनाने को तैयार है जो भी सुविधाएं गुरुद्वारा सिंह सभा के पास है और बिजली पानी की जिसका भी हम कोई चार्ज लेना नहीं चाहते सरकार से शासन-प्रशासन से हमारे लिए सुझाव का अभी तक कोई हमको जवाब नहीं मिल पाया अगर सरकार को हमारी जगह gurudwara सिंह सभा की और हमारा प्रस्ताव पसंद नहीं है
इंदरजीत सिंह टीटू ने कहा कि तो मैं एक सुझाव देना चाहता हूं शासन-प्रशासन सरकार को गाजियाबाद शहर के बीचो बीच 5 star होटल बंद पड़ा है जहां पार्किंग भी है कमरे भी है और सभी सुविधाएं उपलब्ध है जिसका नाम है मेला प्लाजा गैर विवादित जगह है और किसी के मन को कोई ठेस भी नहीं पहुंचेगी जहां भी सरकार को अच्छा लगे या गुरुद्वारा सिंह सभा में या मेला प्लाजा होटल अपने सुविधा चालू करने में सरकार को आसानी हो