जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने जनपद के समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि शुक्रवार (14 मई) को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कोविड-19 विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अतः ऐसे सभी हेल्थ केयर वर्कर्स जो टीकाकरण की दूसरी डोज लगवाने में किसी कारण से रह गए हैं या जिनकी दूसरी डोज लगनी है। वह सभी कोविड-19 टीकाकरण विशेष अभियान का लाभ उठाते हुए टीका लगवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि फादर एग्नल स्कूल सेक्टर 62 नोएडा एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में को-वैक्सीन का टीकाकरण किया जाएगा तथा शेष केंद्रों पर कोविशील्ड का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने वैक्सीन सेंटर के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने अपने सेंटर पर एक हेल्प डेस्क स्थापित करें, जिससे कि आने वाले लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण का लाभ प्राप्त हो सके।
गौरतलब है कि जनपद में हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था। हालांकि शुरू में टीकाकरण की रफ्तार काफी कम थी, लेकिन जागरूकता बढ़ने के साथ-साथ धीरे-धीरे टीकाकरण में तेजी आ गयी। कई कारणों से काफी हेल्थ वर्कर्स टीकाकरण से वंचित रह गये हैं। अब उनको एक और मौका दिया जा रहा है।
टीकाकरण केन्द्र पर पहले की तरह ही व्यवस्था रहेगी। हर टीकाकरण केंद्र पर तीन कमरों की व्यवस्था होती है। पहला कमरा वेटिंग रूम बनाया जाता है। दूसरे कमरे में टीकाकरण किया जाती है। टीकाकरण के बाद संबंधित व्यक्ति को तीसरे कमरे में तीस मिनट तक रोका जाता है, ताकि अगर कोई साइड इफेक्ट हो तो फौरी तौर पर उसका निदान किया जा सके। हालांकि, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। फिर भी पूरी तरह एहतियात बरता जा रहा है।
यहां लगेगा कोविशील्ड का टीका
जिम्स ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 30 स्थित जिला चिकित्सालय, सेक्टर 30 स्थित एसएसएचपीजीआईटी (चाईल्ड पीजीआई), सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिसरख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दनकौर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दादरी।