जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पूरा देश एकजुट है। जन जागरूकता फैलाई जा रही। वही गजियाबाद के रजापुर ब्लाँक के सीकरीकला गाँव में बीते दस दिन में 14मौत होने से ग्रामीण खौफजदा हैं और अब उनको कोरोना संक्रमण की भयावता भी दिखने लगी है।
लेकिन, गांव के अंदर कोई जांच टीम व सेनेटाइजेशन करने वाली टीम अभी तक नहीं पहुंची है।ग्रामीणों का आरोप है कि लोगों को ठीक ढंग से इलाज नहीं मिल पा रहा है और ना ही इतनी मौतों के बाद कोई टीम गांव में अब तक पहुंची है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मौत कोरोना संक्रमण की वजह से तो बाकी सामान्य बताई जा रही हैं।
लेकिन इससे पहले इतने कम अंतराल में सामान्य रूप से इतनी मौत कभी नहीं हुई हैं।गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुरमेश शर्मा का कहना है कि इनमें एक महिला कैंसर बीमारी से ग्रस्त रही तो वही तीन बुजुर्ग तो कई सांस की वजह से तथा कोरोना बीमारी के चलतें किसी न किसी की मौत के बारे में सूचना आ रही है।
समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पप्पन शर्मा ने शासन -प्रशासन को ट्वीट कर बताया कि गाँव में लगातार हो रही मौतों से गाँव व आसपास के पूरे क्षेत्र में ग्रामीणजन भी दहशत में आ गए।
स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने अभी तक गाँव में सेनेटाइजेशन का कार्य नहीं कराया है और ना ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाँव में लोगो की जांच की जा रही है।