जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। मरीजो के इलाज में शिथिलता बरतने वाले खत्री नर्सिंग होम की लापरवाही को लेकर उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह द्वारा अस्पताल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उन पर महामारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए।
उप जिलाधिकारी सदर डीपी सिंह ने कार्रवाई जानकारी देते हुए बताया कि खत्री नर्सिंग होम , विजयनगर गाजियाबाद में दिनांक 8 मई की रात्रि में श्री परमथ कुमार धर , उम्र 81 वर्ष निवासी थर्ड एफ -210 नेहरूनगर गाजियाबाद को गम्भीर अवस्था में उनके परिजन भर्ती कराने हेतु ले गये थे ,
जिनका ईलाज किये जाने में खत्री नर्सिंग होम द्वारा असमर्थता जताते हुए कारण बताया गया कि उनके पास डॉक्टर उपलब्ध नही हैं , जबकि नर्सिंग होम के तौर पर 24 घंटे चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना नर्सिंग होम प्रशासन का प्रथम कृतव्य है ।
इसके अतिरिक्त 13 मई को अधोहस्ताक्षरी द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से मौके पर की गई जॉच के दौरान नर्सिंग होम प्रशासन द्वारा दिनांक 10 मई के बाद मरीज परमथ कुमार धर के ईलाज अथवा उनको रेफर किये जाने के सम्बन्ध में कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया गया साथ ही मरीज परमथ कुमार धर के ईलाज पर हुए खर्च / बिल की प्रति उपलब्ध कराने में भी असमर्थता जाहिर की गई , मरीज के परिजनों का कथन था कि उनके द्वारा 50,000 / – रुपए मरीज भर्ती करते समय जमा किये गये थे।