Wednesday, November 27, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादराष्ट्रीय व्यापार मंडल की  बैठक प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन करते हुए  ऑनलाइन...

राष्ट्रीय व्यापार मंडल की  बैठक प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन करते हुए  ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से सम्पन्न हुई  

जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद : राष्ट्रीय व्यापार मंडल की  बैठक प्रशासनिक निर्देशों का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन तकनीक के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सरकार से फुटकर सब्जी विक्रेता और किराना विक्रेता का समय सुबह 7  से 11:00 बजे तक की समय सीमा को 2 घंटे बढ़ाकर दोपहर एक बजे तक करने की मांग की । थोक व रिटेल का एक समय रहने के कारण सब्जी का फुटकर विक्रेता 8:00 बजे तक सब्जी लेकर अपने विक्रय स्थल पर पहुंच पाता है सामान सजाता है अपना ठीक से नाश्ता भी नहीं ले पाता है

कि घड़ी में 9:30 का समय हो जाता है। शेष डेढ़ घंटे में कितना बेचेगा, क्या खाएगा क्या खिलाएगा। उसकी सब्जियां बचेंगी खराब होंगी। इससे उसका बहुत नुक़सान होगा। ये ही आलम किराना दुकानदार का मानो। सब्ज़ी किराना के व्यापारियों के हो रहे नुक़सान को बचाने के लिए राष्ट्रीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आपस में वार्ता की । सरकार से समस्या का समाधान करने की मांग की।

बैठक के दौरान सरकार का ध्यान दुकानदारी के कार्य के लिए व कोवीड मेडिसिन किट आदि के वितरण हेतु इस्तेमाल में आने वाली पैकेजिंग मैटेरियल (थैले, लिफाफे, माईक्रोन बैग ) की तरफ़ लाते हुए सरकार से मांग की कि भले ही इनकी थोक दूकान खोलने के लिए समय सीमा कम दी जाए मगर दुकानें जरूर खुलें इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी।

बैठक की वार्ता में पंडित राकेश शर्मा सदरपुर,पंडित अशोक भारतीय, अजय सिंघल,प्रदीप चौधरी, एस० के०चौधरी,संदीप त्यागी रसम,बालकिशन गुप्ता, संजय गोयल, डॉक्टर सोनिका शर्मा,राजेश वर्मा, डॉक्टर गौरव सैनी, स्वेता शर्मा, विरेन्द्र कंडेरा,कमल शर्मा, मंजूर भाई, श्रीपाल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img