जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद। वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर के चलते चारों ओर त्राहि त्राहि मची है। मरीजों की बढ़ती संख्या और इलाज होने के बावजूद जीवन समाप्त हो जाने की खबरों से हर व्यक्ति का मन विचलित है। पर ईश्वर की सत्ता में विश्वास रखने वाली कुछ महिलाओं ने इस आपदा का मजबूती से मुकाबला करने का दृढ़ निश्चय कर लिया है।
नोएडा के एक स्पेशल स्कूल की महिला अध्यापिकाओं ने संपूर्ण विश्व को पूर्ण स्वस्थ बनाने के लिए तीन मई से प्रतिदिन सायं सात बजे निरन्तर ज़ूम के माध्यम से हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया हुआ है।
इस अनुष्ठान में नोएडा से रोज़ी काक, सरस्वती नेगी, कमलजीत कौर, मंजू चमोली, ममता गुप्ता, रितु सिंह, निर्मल शर्मा, इंदिरापुरम से वैशाली श्रीवास्तव, चंद्रा रावत, विभा श्रीवास्तव, ग्रेटर नोएडा से गुंजन शुक्ला, पिंकी उपाध्याय, निशा शर्मा, रेनू, दिल्ली से रेनुका जोशी आदि अध्यापिकाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं।
संवाददाता से बातचीत में वैशाली ने बताया कि हम सभी हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत प्रतिदिन भजनों के माध्यम से संध्या को ईश्वरमय बनाने और संपूर्ण जगत में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार कर विश्व को स्वस्थ बनाने के लिए कृत संकल्प हैं।