Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादईलाज से ज्यादा इमेज की चिंता है मोदी को: सत्यपाल चौधरी

ईलाज से ज्यादा इमेज की चिंता है मोदी को: सत्यपाल चौधरी

कोरोना नियन्त्रण में फेल होने से कट्टर समर्थक भी गुस्से में
जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद : कोरोना के विकराल रुप धारण करने और लोगो की अनगिनत मौतों से भारत थर्रा उठा है। अस्पताल,डॉक्टर, वेंटिलेटर, ओक्सिजन और वेक्सिन तो छोडिए अन्तिम संस्कार तक की व्यवस्था ठीक नही है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी देश को उसके हाल पर छोडकर आइसोलेट हो गए हैं। भारत के स्वास्थ्य सैक्टर की पोल खुल गई है। इस हालत में मोदी के रवैये से उनके कट्टर समर्थक भी आलोचना पर उतर आए हैं। उनका कहना है कि मोदी को ईलाज से ज्यादा अपनी इमेज की चिंता है।

स्वास्थ्य,शिक्षा और रोजगार पर पिछ्ले 7 साल के कार्यकाल में मोदी ने उदासीनता ही नही बरती बल्कि इन सेक्टर को बर्बाद करने में कोई कसर नही छोडी। स्वास्थ्य और शिक्षा के कोटे के बजट में कटौती की गई, यही कारण है कि देश में प्रस्तावित 12 एम्स का कार्य ठप्प पड़ा है। दवा, वेंटिलेटर और ओक्सिजन के नए नए घोटाले सामने आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवायें ठप्प पडी हैं। स्वास्थ्य सेवाओ को बढावा देने के ग्रामीण क्षेत्र में प्राईवेट चिकित्सक और आयुर्वेद पर काम करने वाली बड़ी फोर्स है

लेकिन मोदी सरकार को इसकी कोई जानकारी ही नही है। मोदी अस्पतालो का दौरा करने, एक्सपर्ट चिकित्सकों से वार्ता करने और दवाई कम्पनियों से चर्चा करने के बजाय अपनी इमेज बचाने के लिये मोदी सी एम और डी एम से फ़ोन पर बात करने की नौटंकी करते रहे। इस नौटंकी से  ना तो महामारी का संक्रमण रुका और ना मौतों का सिलसिला ही थमा। यही कारण है कि मोदी के कट्टर समर्थक भी मोदी के खिलाफ हो गए। फिल्म अभिनेता अनुपम खैर ने अपने एक इन्टरव्यू में मोदी से इमेज बनाने के बजाय महामारी पर रोक लगाने की मांग की है।

मोदी के संसदीय क्षेत्र के पद्मभूषण से सम्मानित पं राजन मिश्रा की कोरोना से मौत हो गई और परिवार सहायता के लिये चिल्लाता रहा लेकिन मोदी दिल्ली में सेंट्रल विस्टा और नये पीएम हाउस के निर्माण की गतिविधि देखते रहे। राजन मिश्रा की मौत के बाद बनारस के कोविड अस्पताल पर मोदी की एक खिल्खिलाती तस्वीर के साथ पं राजन मिश्रा की तस्वीर लगा कर उस अस्पताल को राजन मिश्रा के नाम से चलाने की घोषणा की गई है। इस पर राजन मिश्रा के बेटे ने तल्ख टिपण्णी करते हुए कहा है कि पिता की मौत के बाद ये केवल नौटंकी है।

मोदी को कुम्भ और मन्दिर निर्माण पर पैसा फूंकने के बजाय हैल्थ सिस्टम को मजबूत करना चाहिये। मथुरा के मोदी के प्रशंसक अनुप ने भी मोदी को अब फेल पीएम बोला है,अनुप को मोदी ट्वीटर पर फोलो करते थे। बहरहाल मोदी मीडिया और अपने खास चमचो से अपनी इमेज बचाने के लिये सिस्टम के फैलीयर और लोगो से पोजिटिव सोच रखने का माहौल बनवाने में लगे हैं लेकिन भाजपा के एम एल ए, एम पी और मंत्री चिट्ठी लिखकर मौतों के सिलसिले को रोकने की मांग कर रहे हैं

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img