जनसागर टुडे संवाददाता
साहिबाबाद ; आम आदमी पार्टी पूर्वांचल विंग गाजियाबाद की टीम निरंतर जनता के बीच जनता की समस्याओं को समझने और उनके निराकरण के लिए हर संभव प्रयासरत है क्षेत्र में निरंतर सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है और लोगों से उनकी तकलीफ भी जानने का प्रयास किया जा रहा है।
आज टीम के द्वारा वार्ड 70 के रामनगर कॉलोनी मैं सैनिटाइजेशन का काम किया गया और डोर टू डोर लोगों से उनकी तकलीफ आराम जानने की कोशिश की गई विंग के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया की पूर्वांचल विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनूप पांडे जी एवं उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी प्रभारी माननीय सांसद संजय सिंह जी के दीए मंत्र समाज सेवा हमारा संकल्प के रास्ते पर गाजियाबाद की टीम कार्यरत है
इस दौरान संजय मिश्रा ने कुछ अहम मुद्दों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई जिस तरीके से प्रदेश में दारू की दुकानें खोली गई उससे आहत हूं सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है एक तरफ सरकार का कहना है कि बच्चे जल्दी स्कूल में जाते हैं तो उनके संक्रमित होने के चांसेस। संजय मिश्रा ने कहा की मैं जानना चाहता हूं कि जो लोग दारू के ठेके पर जाते हैं
तो क्या वह अपने घर नहीं जाते और यदि वह घर जाते हैं तो क्या अपने बच्चों के बीच नहीं होते क्या इससे उनके बच्चों के संक्रमित होने की चांस नहीं है एक तरफ सरकार की तरफ से स्कूल बंद कर दिया गया दूसरी तरफ स्कूल के द्वारा पेरेंट्स से पूरी पूरी फीस वसूली जा रही है
क्या यह उचित है संजय मिश्रा ने कहा कि मैं यही जानना चाहता हूं कि सरकार के पास हर चीज का तोड़ है परंतु बच्चों की स्कूल की पढ़ाई का कोई तोड़ नहीं इससे सरकार की मंशा पर संदेह होता है । मैं सरकार से कहना चाहता हूं की बच्चों की भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाए और सरकार का जो दायित्व है जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए उसे पूर्ण करने का काम करें।
यहां पर या तो सरकार फीस के ऊपर किसी तरह का नियम बनाएं या बच्चों का रेगुलर स्कूल हो उसके लिए कोई नियम बनाएं और नियम बनाए जा सकते हैं स्कूल 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी के मंत्र के साथ पढ़ाई की शुरुआत हो सकती। आज दुखी होकर यह कहना पड़ रहा है प्रदेश की यह हालात बद से बदतर हो गई है एक तरफ जिंदगी बचाने की जद्दोजहद तो दूसरी तरफ मौत के काल में समा रहे लोगों को अंतिम सम्मान भी नहीं मिल पा रहा है।
मैं समझता हूं कि हमारे देश और प्रदेश के मुखिया भी से दुखी होंगे परंतु जनता का ख्याल इनको ही रखना होगा मेरे तरफ से प्रदेश सरकार से एक अहम मांग है की बहुत सारे पेरेंट्स बहुत दुखी हैं लॉक डाउन का मार से कमर टूट चुका है ऊपर से यदि उन्हें शिक्षा में रिलीफ नहीं मिलता है सरकार का योगदान नहीं मिलता है बच्चों का भविष्य खराब होने के साथ-साथ उनके मां-बाप का सपना भी टूटेगा मैं आशा करता हूं कि उत्तर प्रदेश सरकार मेरी बातों पर गौर करेंगी।