जनसागर ट्ठडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने एवं कोरोना प्रभावित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज कराने के उद्देश्य से गुरुवार को उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने सदर तहसील के गांवों में अभियान चलाकर लोगों की कोविड जांच की।
सदर तहसील के गांव चचूरा, राजपुर कला, ढोला राजपुरा, चूहढ़पुर बांगर, चंद्रावल में गुरुवार को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कोविड की जांच की गई और गांववासियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ने सभी से अपील की कि कोविड-19 के दृष्टिगत सभी नागरिक अपना मनोबल बढ़ाकर रखें। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से वृहद स्तर पर अभियान चलाकर कोविड जांच कराई जाएंगी ताकि बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
उन्होंने बताया – जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को रोकने एवं कोरोना प्रभावित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज कराने के उद्देश्य से कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।
दादरी नगर क्षेत्र में चलाया गया सघन स्वच्छता अभियान नगर पालिका दादरी के अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप द्वारा गुरुवार को दादरी नगर क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर के अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ श्मशान घाट पर अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में कोरोना को लेकर नगर के सभी नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह कार्यवाही दादरी नगर क्षेत्र में निरंतर जारी रहेगी।
ज्ञातव्य हो कि गत मंगलवार को जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने कोविड-19 को लेकर नगर पालिका दादरी क्षेत्र का स्थल निरीक्षण किया था और संपूर्ण नगर क्षेत्र में विशेष सफाई एवं स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।