टीका लगवाने आए बुजुर्गो ने स्टाफ नर्सो को फूल देकर हैप्पी सिस्टर डे बोला
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। जिले के अनेक अस्पतालों में नर्स दिवस अलग- अलग तरीके से मनाया गया। कोविड अस्पतालों में संक्रमितों ने नर्स को बुके देकर तो टीकाकरण केंद्रों पर केक काटकर नर्स दिवस मनाया गया। संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में संचालित टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने आए बुजुर्गो ने भी स्टाफ नर्सो को फूल देकर हैप्पी सिस्टर डे बोला।
केंद्र प्रभारी डा. प्रियंका समानिया ने अपनी पूरी टीम को खुश करने के लिए विशेष तौर पर केक बनवाकर मंगवाया और बिना बताए केक काटने को कहा तो सभी नर्स खुश हो गई।इस मौके पर सिस्टर कैथरीन ने कहा कि मरीजों की सेवा करते करते अब सेवा करना उनकी आदत में शामिल हो गया है। घर जाकर पड़ोस में भी सेवा करने का अवसर तलाशती रहती हूं।
इस मौके पर सिस्टर कमला, प्रेम ज्योति, मीनाक्षी, पिकी, मीरा और प्रियंका मौजूद रहीं। जिला एमएमजी अस्पताल में स्टाफ नर्स आकांक्षा एवं कुसुमलता की अगुवाई में केक काटा गया। संतोष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल एवं कोविड एल-२ संजयनगर में भी संक्रमितों का उपचार कर रही स्टाफ नर्सो का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें तोहफे भेंट किए गए हैं।