जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : आनंद सेवा समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी का ममता सिंह का कहना है कि कोरोना दूसरी लहर का कहर हर दिन बढ़ता ही जा रहा है सवाल यह है कि वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार की भूमिका क्या और कैसे है जब दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत कोरोना वायरस से अनजान था तब भारत किस वायरस से किस तरह लड़ रहा था और आज जब इस वायरस को पूरा 1 साल हो चुका है तब भारत इस जंग में कहां खड़ा है इसे जानने के लिए अब हमें कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी यह अब साफ हो चुका है कि लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया हैमगर दिक्कत यह है |
कि अस्पतालों में मरीजों के साथ जो लूट हो रही है वह और भी चिंतनीय है आलम यह है कि पहले घर वालों को मरीज की सलामती की बात कही जाती है और अगले ही पल उनकी मौत की कोरोन की खबर अस्पताल वाले देते मोतौ के आंकड़े उठाकर देखें तो सबसे ज्यादा मौतें निजी अस्पतालों में हो रही है लोग अपनों के जाने के दुख में इतने गमगीन हैं कि वह अपने लिए इंसाफ तक नहीं मांग पा रहे यह सब आखिर कब बंद होगा ऐसे हालात में भी लोग अपनी कालाबाजारी से बाज नहीं आ रहे हैं|
पूरा पूरा परिवार इस वायरस में लीन हो गया सिर्फ परिवारों में अबोध बच्चे बिल बुलाते रह गए और सरकार नेता मंत्री अधिकारी सब कहां है कुछ नहीं पता लोग जान बचाने के लिए वैक्सिंग को तलाश कर रहे हैं लेकिन कहीं वैक्सिंग का भी अता पता नहीं है |
अब वैक्सिंग वाली भीड़ में लोग वायरस के शिकार होंगे आखिर यह सिस्टम क्या है और कब तक इस तरह चलेगा क्या यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से बहुत दूर भाग रही है मैं आम जनता की ओर से और अपनी संस्था की ओर से सरकार से यह कहना चाहती हूं इस आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी हो