जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा बीते दिन खुद कोरोना वायरस की चपेट में आ गयी थी जिसका उपचार उन्होंने अपने घर मे रहकर ही किया और बजरंगबली की कृपा एव जनता के स्नेह से स्वस्थ होकर आज जनता की हर संभव मदद करने का कार्य शुरू कर दिया है
हालांकि कोरोना होने के बावजूद भी महापौर लगातार जनता के संपर्क में रही, सभी वार्डो में सरकार द्वारा नि:शुल्क दवाई दिलवाना,नगर निगम के माध्यम से किसी को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन स्लेंडर उपलब्ध कराना, कोरोना से बचाव हेतु सैनिटाइजेशन, फॉगिंग,सफाई का कार्य कराया गया ओर इसी प्रकार किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है
तो महापौर आशा शर्मा उस व्यक्ति की मदद के लिए तैयार है इसके साथ महापौर जी ने ये अपील भी की है कि यह एक वैश्विक महामारी है बहुत अधिक मात्रा में लोग इसकी चपेट में आये है लेकिन अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है इस महामारी के बिकराल रूप से बचे रहने है अपना ओर अपने परिवार का ध्यान रखना पहला उद्देश्य है हम सब का इसलिए घरो में रहे, हाथ धोते रहे,साफ सफाई का ध्यान रखें, और मास्क लगाना बहुत आवश्यक है,
कोई भूखा न सोए,वैक्सीन जरूर लगवाए और कोई भी परेशानी होने पर सही समय पर सही उपचार लें एवं आप सभी से अनुरोध है कि ईद का त्यौहार है त्यौहार भी मानना है और महामारी से भी बचना है इसलिए त्यौहार अपने घर मे ही मनाए बिल्कुल भी भीड़ का हिस्सा न बने, खुद बचे अपने परिवार को बचाए और देश को बचाए।