Thursday, November 21, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRग्रेटर नॉएडादवा,  ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में ग्रामीणों का जीवन संकट मे;सुधीर चौधरी...

दवा,  ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में ग्रामीणों का जीवन संकट मे;सुधीर चौधरी बाहुबली

जनसागर टुडे संवाददाता:प्रियंका शर्मा

ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 से प्रभावित ग्रामीण इलाकों में दवा,  ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में लोगों का जीवन संकट में है। , जिला गौतम बुद्ध नगर से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व जिला प्रमुख महासचिव सुधीर चौधरी बाहुबली  ने कहा कोविड-19 से जिस तरह उत्तर प्रदेश के गांव प्रभावित हैं वह अति चिंतनीय है।

गांव और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन  व उपचार के अभाव में लोगों का जीवन संकट में है। प्रदेश सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है। गौतम बुद्ध के 376 गांवों की स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने बताया कि ग्राम सोरखा में पिछले दिनों 15 लोगों से अधिक की मृत्यु हुई लेकिन सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वहां कोई मृत्यु नहीं हुई है।

इसी तरह ग्रेटर नोएडा के सैनी गांव के किसान नेता ने बताया कि पिछले 15 दिनों में 20 लोगों से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन सरकारी आंकड़ों में इनकी कहीं गिनती नहीं है। बिसरख गांव के किसान नेता मितिन भाटी ने बताया कि गांव में सैनिटाइजिंग, फॉगिंग एवं साफ-सफाई की व्यवस्था ना होने की वजह से लोग भयभीत हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश के सबसे अधिक सुविधाओं से लैस जिले का यह हाल है तो अन्य गांवों को कितनी सुविधाएं मिल रही होंगी।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img