जनसागर टुडे संवाददाता प्रियंका शर्मा
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा नर्सिंग कार्य सिर्फ एक पेशा नहीं बल्कि सेवा का सबसे महान माध्यम है, जिसे एक नर्स अपने नम्रता पूर्ण व्यवहार द्वारा निःस्वार्थ भाव से करती है, आज नर्सिंग डे के अवसर पर बिसरख स्वास्थय केंद्र पर महिला उन्नति संस्था (भारत ) के संस्थापक डाo राहुल वर्मा ने इस पेशे से जुड़े नर्सो को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देते हुए कहा की प्रथम नर्स फ्लोरेंस नाइटेगल के जन्मदिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाने वाला नर्सिंग डे दिवस समर्पण और सेवा का भाव दर्शाता है, जहा एक चिकित्सक भगवान का रूप है तो नर्स भी किसी देवदूत से कम नहीं है जो एक रोगी को अपने व्यवहार से उसे शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से मजबूत करती है, आज जब पुरा विश्व कोरोना संकट से जूझ रहा है ऐसे में विश्व को कोरोना की मार से बचाने के लिए कोरोना योद्धा के रूप में सामने आकर अपने देवदूत होने का परिचय दिया है, इस अवसर पर रणवीर चौधरी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित रेणुका जोसब, सीमा यादव आदि नर्सो को संस्था द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया