जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कोरोना वायरस की विश्व आपदा के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी सेवा भाव वाली छवि के लिए लोगों के दिलों में जगह बनाता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आपदा के समय में न केवल संक्रमित लोगों को भोजन पहुंचा रहा है बल्कि जगह-जगह अस्पताल बनाकर संक्रमित लोगों का इलाज भी कर रहा है।
इसी सेवा भाव को बढ़ाते हुए विजयनगर के-ब्लॉक के स्वयंसेवकों ने एक और पहल की है। जिसके तहत वह घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस को मात दी जा सके। सैनिटाइजेशन के इस कार्य में के- ब्लॉक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव जयवीर सिंह भड़ाना, अशोक शुक्ला, शिवाकांत द्विवेदी, चंदन पांडे, सोनू शर्मा, शैलेंद्र सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में शामिल हैं।
इन स्वयंसेवकों ने सैनिटाइजेशन करने के लिए अपने खर्चे से सैनिटाइजर और छिड़काव वाली मशीन की व्यवस्था की है। स्वयंसेवक पूरे के-ब्लॉक में प्रतिदिन अलग-अलग मौहल्ले में जाकर सैनिटाइजेशन कर रहे हैं और कोरोना वायरस की कमर तोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।