कोरोना पीड़ितों की तन-मन-धन से सेवा करने में पूरी तल्लीनता से जुटे हुए हैं
जनसागर टुडे संवाददाता
लोनी। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जनता का दिल जीतने वाले एक सच्चे जन प्रतिनिधि के रूप में उभरे शिक्षा विद पं. अनिल शर्मा को चुनाव के परिणाम को लेकर कोई मलाल नहीं हैं वे अपनी जनता की सेवा में पूरे मनोयोग से तन-मन-धन से कोरोना पीड़ितों की सेवा करने में जुटे हुए हैं।
अनिल शर्मा की कार्यप्रणाली को लेकर लोनी का प्रत्येक नागरिक अत्यन्त खुश है और उनकी जमकर सराहना कर रहा है। अनिल शर्मा की कार्यप्रणाली से प्रेरणा लेकर उनकी बेटी डॉ. प्रियंका शर्मा भी लोनी के कोरोना पीड़ित जनता की हर तरह से मदद करके अपने पिता के काम में हाथ बंटा रही है।
लोनी की जनता में अनिल शर्मा एवं उनकी बेटी की सेवा भावना को लेकर काफी चचार्एं हो रहीं हैं। लोग इन पिता-बेटी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। जिला पंचायत के चुनाव में कुछ वोटों से जीत से दूर रहने वाले अनिल शर्मा का कहना है कि जीत- हार तो आंकड़ों का खेल है। जनता ने हमें भरपूर प्यार,स्रेह व आशीर्वाद दिया, उसके लिए हम सबके आभारी हैं। इससे हमें जनता की सेवा और करने की प्रेरणा मिली है।
अब जब सारी दुनिया कोरोना महामारी के संकट का सामना कर रही है। ऐसी स्थिति में हम लोनी की जनता के साथ खड़े हैं। हम कोरोना पीड़ितों के लिए तन-मन-धन से सेवा करने के लिए समर्पित हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनिल शर्मा स्वयं ही कोरोना पीड़ितों को जरूरत के हिसाब से आॅक्सीजन पहुंचा रहे हैं। ऐसे कोरोना पीड़ितों के घर स्वयं दवा आदि पहुंचा रहे हैं जिनके घर में दवा लाने वाला कोई शख्स नहीं है। जरूरत पड़ने पर उनका इलाज कराने में भी मदद कर रहे हैं।