आजमगढ़। जनपद की कुल आबादी लगभग 60 लाख हो गई है। इतनी बड़ी आबादी में अभी तक मात्र 179115 लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाई है। जबकि इसके सापेक्ष दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या 42949 है। कोरोना संक्रमण तेजी आने के बाद टीकाकरण में तेजी आई है। हालांकि इस दौरान लोगों को टीके की कमी से भी जूझना पड़ रहा है।
सरकार की ओर से कोरोना से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। पहले लोग टीका लगवाने से कतराते नजर आए लेकिन जब कोरोना की दूसरी लहर आई और संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा तो लोगों ने टीके की अहमियत समझी। अभी दो दिन पूर्व तक कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए लोग भटक रहे थे।
लेकिन कोवैक्सीन की कमी के कारण उन्हें दूसरा डोज नहीं लग पा रहा था। हालांकि कोवैक्सीन की दूसरी 10000 की खेप जनपद आ गई और लोगों को दूसरी डोज मिलनी शुरू हो गई। वर्तमान में जनपद में अब तक एक लाख 79 हजार 11 लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई है। जबकि दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या 42949 है।