जरूरतमंद लोगों के लिए कल रहे निशुल्क ऑक्सीजन वितरण
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : श्री गुरु सिंह सभा बजरिया गुरुद्वारे के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने बताया कि गुरबाणी में गुरु साहब की दी हुई अरदास में एक शब्द है जो हम अरदास से रोज बोलते हैं परमपिता परमात्मा के सामने खड़े होकर उसमें हमको बताया गया है गुरु नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत का भला हर रोज हम लोग अरदास करते हैं (जिसका मतलब है) दूसरे का भला करो या दूसरे का भला मांगू आपका भला परमपिता परमात्मा अपने आप कर देगा गुरु साहब द्वारा दी गई अरदास पर चलते हुए मानवता की सेवा का एक प्रयास गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में चल रहा है
2 दिन से गुरुद्वारे के चेयरमैन सरदार हरमीत सिंह महामंत्री एसपी सिंह ओबरॉय ने और वीर खालसा के अध्यक्ष कुलविंदर ओबरॉय ने बाकी सभी कमेटी के लोगों को अपने साथ लेकर यह सेवा चला रखी है बुधवार की सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम तक महामारी से पीड़ित परिवार के सदस्य खाली ऑक्सीजन का छोटा सिलेंडर लेकर आते रहे और गुरु घर में ऑक्सीजन सिलेंडर की लंगर के रूप में जो सेवा चल रही है उसका लाभ उठा रहे हैं
श्री गुरु सिंह सभा बजरिया गुरुद्वारे के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने बताया कि आप बंधुओं से भी गुजारिश है आपके संपर्क मैं भी कोई ऐसा व्यक्ति आता है जिसको ऑक्सीजन खाली सिलेंडर छोटा वाला भरवाना है तो गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रेलवे रोड बजरिया पर भेज सकते हैं यह सेवा फ्री है|
सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक गुरु घर में सेवा करने वाले कमेटी के संरक्षक सरदार हरमीत सिंह प्रधान इंद्रजीत सिंह Titu महामंत्री एचपी सिंह ओबरॉय कुलविंदर सिंह ओबरॉय अध्यक्ष वीर खालसा दल जसवीर सिंह हरजिंदर सिंह रितेश कसाना कुलदीप सिंह धारा सिंह आदि