Saturday, April 5, 2025
No menu items!
spot_img
spot_img
होममनोरंजनरितेश पांडे का सगाई के बाद आया नया वीडियो सांग साली हो...

रितेश पांडे का सगाई के बाद आया नया वीडियो सांग साली हो लेला

वाराणसी : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे ने भले ही रीयल लाइफ में सगाई कर ली है और जल्द ही वह शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। मगर अभी से वे साली से छेड़छाड़ करने लगे हैं। इससे पहले कि आप कुछ और अंदाजा लगाएं हम आपको बता दें कि यह मामला थोड़ा फिल्मी है।

दरअसल रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में रितेश पांडे और उनकी साली के बीच छेड़छाड़ जारी है। हां जी! रितेश पांडे का एक मस्ती भरा वीडियो सांग “साली हो लेला” रिलीज हुआ है जिसे यूट्यूब पर उनके फैन्स खूब देख रहे हैं और पसन्द कर रहे हैं। रितेश पांडे का लुक इसमे काफी डिफ्रेंट है और उन्होंने इसे बेहद ख़ास अंदाज में गाया !

जीजा साली के रिश्ते पर आधारित इस मजाक मस्ती वाले सांग “साली हो लेला” को रितेश पांडे और अंकिता सिंह ने गाया है। रितेश पांडे ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस सांग को आलम दिलशाद ने लिखा है जबकि प्रियांशु सिंह ने इसको संगीत से सजाया है।

इस भव्य वीडियो को आशीष यादव ने डायरेक्ट किया है। इसके कोरिओग्राफर गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन हैं। इसके डीओपी संतोष यादव, नवीन वर्मा, एडिटर प्रिंन्स (जानू) हैं। इसका डीआई रोहित सिंह ने किया है और डिजिटल हेड विक्की यादव है। जीजा साली के बीच छेड़छाड़ और मजाक मस्ती वाले मूड के इस वीडियो सांग को लोग खूब लायक शेयर कर रहे हैं।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img