नोएडा। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव एवं प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, जिलाधिकारी को ट्वीट करके इसकी शिकायत की है और प्रेस को जारी बयान में कहा है कि अब तक स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम कोरोनावायरस की जांच करने के लिए ग्रामीण इलाकों नहीं पहुंच रही है। जिसके चलते लगातार ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और सही इलाज न मिलने के कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।
श्याम सिंह भाटी ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गांव-गांव कैम्प लगाकर कोरोना की जांच कराने की मांग की है। इससे मरीज को बीमारी का पता लग सके और वह सही तरीके से अपना इलाज कर सके। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से जिले के प्रत्येक गांव में लगातार मौत हो रही है,
वह बेहद चिंताजनक है। ग्रामीण इलाकों में सही जानकारी और इलाज उपलब्ध ना होने के कारण लगातार लोग अपनी जान गवा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अति शीघ्र ग्रामीण जांच अभियान तेज कर कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए जिससे जिले में लगातार हो रही मौतों का सिलसिला थम सके।