जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : कैलाशी महंत सरोज शर्मा माताजी ने बुधवार को अपने विचार रखते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के संकट ने बता दिया कौन अपना है कौन पराया है जिनके गए उनके दिल से पूछो उन्होंने कैसे झेला होगा कोरोना का कहर पैसे से भी गए जान से भी गए और हाथ मलते रह गए और कोई कोई तो पूरा परिवार ही खत्म हो गया आज बेटा कल पिता अगले दिन चाचा किसी की याद में मां के पीछे पीछे दो दिन बाद बेटा भी चला गया कौन तसल्ली दे सकता है उनके दिल को लोग अपने घरों में डर के मारे बैठे रहे हे परमात्मा इन सभी कोरोना के कहर से मरने को सद्गति प्राप्त हो सभी को मोक्ष देना और अपने चरणों में स्थान देना कोरोना महामारी के कहर से सभी मरने वाली पुण्य आत्माओं को सद्गति प्राप्त हो महाकाल जी के चरणों में बैठकर रोजाना यही प्रार्थना करते हैं मानवता के धर्म को निभाना बहुत जरूरी है महाकाल जी के चरणों में यही प्रार्थना है