जनसागर टुडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा। नोएडा पुलिस को उस एक बड़ी सफलता मिली जब थाना सैक्टर-58 पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुयी दोनों बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताते चले कि आरोपी अपने ऑटो में सवारियों को लिफ्ट देकर तमंचा दिखाकर उनसे लूटपाट करते थे।आरोपियों की पहचान साहिबाबाद के नीलमणी कॉलोनी निवासी दिलशाद और सलमान के रुप में हुई।
इनके कब्जे से लूट के ढाई हजार रुपये, एक तमंचा, चार कारतूस, 1 पिस्टल, लूट के चार मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है।एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 पुलिस को सूचना मिली थी कि ऑटो में सवार बदमाशों ने इरफान और एक अन्य सवारी को लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट की है।आरोपियों ने एक घंटे में लूट की दो वारदात की हैं।
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी शुरु कर दी।सेक्टर 62 गोल चक्कर और एनआईबी पुलिस चौकी के पास ऑटो में सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए।संदिध्य दिखने पर पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी।जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए।आरोपियों की पहचान साहिबाबाद के नीलमणी कॉलोनी निवासी दिलशाद और सलमान के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों से लूट के ढाई हजार रुपये, एक तमंचा, चार कारतूस, 1 पिस्टल, लूट के चार मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात को ऑटो में सवारियों को बैठाते थे।एक आरोपी सवारियों के साथ पीछे बैठ जाता था।सुनसान जगह पर सवारियों पर आरोपी तमंचा तान देता था।
इसके बाद सवारियों से मोबाइल, नकदी सहित अन्य सामान लूटते थे।वारदात के बाद सवारियों को गोली मारने की धमकी देकर सुनसान जगह छोड़ देते थे।आरोपियों ने बताया कि वह पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके है।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश कर जाते थे।