जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। कपड़ा व्यापारी एसोसियेशन के महामंत्री रजनीश बंसल ने एक बयान के माध्यम से कहाँ कि सरकार ने जो शराब की दुकानें खोली है उसका कपड़ा व्यापारी एसोसियेशन पूर्ण विरोध करती है। उन्होंने कहाँ कि इस बार कोविड् की वजह से जो भयावह माहोल है चारो तरफ से जी अनेक मौत की खबर आ रही है आॅक्सीजन, अस्पताल, दवाइयों की भयंकर किल्लत है ऐसे में समाज बहुत पहले से ही चाहता था की स्मपूर्ण लोक डाउन लगे परन्तु सरकार ने चुनावी और जाने किन विवशता के कारण सारे देश को विकराल रूप से जान ले रहे कोरोना के मुंह में डाल दिया।
उन्होंने कहाँ कि पुराने समय से समाज की 3 जरूरत प्रमुख जरूरत बताई गई जिनमे पहले रोटी फिर कपड़ा फिर मकान बताया गया। उन्होंने कहाँ कि मदिरापान करने वाले छिपकर पीते थे तथा इसे समाज में हमेशा से नफरत की निगाह से देखा गया है शराब की दुकानों पर लगने वाली भीड़ कोवीड तो फेलाएगी ही साथ ही इस समय की कठिन आर्थिक परिस्थितियों में परिवारों में झगड़े भी पैदा करेगी एक और तो आमदनी के साधन बंद है|
दूसरी तरफ घर में संचय किया हुआ धन भी शराब में बर्बाद होगा तो परिवारों में झगड़े होंगे महिलाए व मासूम बच्चे भोजन को तरसेंगे। उन्होंने कहाँ कि सरकार ने आज सबसे पहले शराब को खोलकर जनता के जीवन से ही खिलवाड़ ही नहीं बल्कि समाज की परम्परा को भी तार तार किया है| हम व्यापारी वर्ग शराब की दुकान को खोलने के पुरजोर विरोध करते है|