पिछ्ली बार बजवाई थी ताली थाली,इस बार इमेज बचाओ अभियान! : सत्यपाल चौधरी
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : कोरोना महामारी ने देश को मरघट में तब्दील कर दिया है। अधिकतर राज्यों और केन्द्र की सत्ता में बैठी भाजपा और उसके सहयोगियों की सरकार का इस भयंकर महामारी को रोकने का तरीका बेहद शर्म सार करने वाला है। पिछ्ले साल आई कोरोना लहर को भी प्रधानमंत्री ने जोकराना अंदाज मे रोका था।
बिना प्लानिंग के लॉक डाउन ने करोडो लोगो को बर्बाद कर दिया था।भूख,बेरोजगारी और यातायात के साधन ना मिलने से लोग तडप तडप कर मरे और प्रधानमंत्री ने लोगो से ताली थाली पिट्वाई और दिये, टॉर्च और मोबाइल की बैटरी जलवाई। इलाज की व्यवस्था के बजाय प्रधानमंत्री की इन हरकतों पर पूरी दुनिया में जग हसाई हुई। हालांकि कोरोना से लोग खुद लड्कर जीत गए लेकिन इस बार कोरोना की लहर ज्यादा खतरनाक है। ओक्सिजन लेवल घटना और हफ्ते भर में ही आदमी का निकल जाना,बेहद खौफ़नाक है।
इस बार मोदी ने ताली,थाली और लॉक डाउन के अलावा महामारी को रोकने के अन्य तरीको के इस्तेमाल से खुद को अलग कर लिया है और सारी जिम्मेदारी राज्य सरकारों पर छोडकर खुद को 13500 करोड़ की लागत से बनने वाले आलिशान सेंट्रल विस्टा और नए पी एम हाउस के निर्माण पर फोकस कर लिया है। दुनिया मरे तो मर जाये मोदी को अपनी सुविधाओ और ऐश से मतलब है।
भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगाल में विधायको को केन्द्रीय सुरक्षा बलो की सुरक्षा बांटने और विपक्षियों पर हमले में व्यस्त है तो केन्द्रीय गृह मंत्री बंगाल चुनाव के बाद से लापता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री महामारी भगाने के लिये चॉकलेट खाने की सलाह दे रहे हैं।
उप्र के मुख्यमंत्री को हवाई घोषणा और स्वास्थ्य इंतजामात को ओके बताने की लत है ही, खामियों को उजागर करने को योगी ने अफवाह की श्रेणी में रखा है और ऐसा करने वालो की संपत्ति जब्त करने की थ्रैड दी है। बिहार में तो शर्म भी शर्मसार हो जाये। जनता के पैसे से खरीदी एम्बुलेंस भाजपा सांसद राजीव रुडी घर में छुपाये बैठा था।
पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा इस चोरी और दूसरी बद इंतजामो की पोल खोलने पर बिहार सरकार ने पप्पू यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बिहार के भागलपुर के एक अस्पताल में मरीज की पत्नी से छेडछाड और अश्लीलता करने की शर्मनाक खबर आई है जो नितीश और भाजपा के चरित्र को बेनकाब करती है। बिहार में इसको लेकर ना केवल आम जनता बल्कि विपक्षी दलो और सरकार के सहयोगी दलो में आक्रोश है। शवो को गंगा और दूसरी नदियों में बहाने के दृश्य बेहद भयावह हैं।
लेकिन भाजपाई सऊदी अरब से आई इमदाद पर रिलायंस का बैनर चिपकाने जैसी औछी हरकतो में व्यस्त है। महामारी से लड़ने में असफल भाजपा के नीचे से लेकर ऊपर तक के नेतृत्व और उसके सहयोगी संगठन आरएसएस,बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद आदि के बारे में आम जन की धारणा अब स्पष्ट हो गई है कि ये लोग किसी महामारी,आपत्ति और विपत्ति में लड़ने में फेल हैं
और केवल हिन्दू,मुस्लिम,नफरत, लफ्फाजी,अफ़वाह और दंगा कराने के ही एक्सपर्ट हैं। गुरुद्वारों ने इस कठिन दौर में इलाज और खाने की व्यवस्था करके इन्हें आइना दिखाया है, इसलिये हे आत्म निर्भर भारत अपनी रक्षा तू खुद कर। प्रधानमंत्री सेंट्रल विस्टा और अपनी इमेज बनाने के लिये तंत्र के उपयोग में बिजी है(लेखक आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के प्रवक्ता हैं)