Monday, November 25, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादसरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में ऑनलाइन हुई  कोरोना के विरुद्ध पोस्टर...

सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर में ऑनलाइन हुई  कोरोना के विरुद्ध पोस्टर प्रतियोगिता

आओ बहिना आओ भाई ।
करोना से अब करे लड़ाई ।।
  दो गज दूरी,मास्क जरुरी ।
अब नहीं करनी कोई ढिलाई।।
नहीं तो होगी जग हंसाई।।
करोना को दूर भगाना है ।
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद :  वैक्सीन अभियान चलाना है। शुरुआती लक्षण होने पर तुरंत टेस्ट कराना है । आओ बहना आओ भाई। करोना की अब करे विदाई।। इसी प्रकार की एक शुरूआत सरस्वती शिशु मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद भैया बहनों द्वारा इस  महामारी को हमारे देश से दूर करने के लिए लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है ।

अतः साथ ही इससे बचने के लिए वैक्सीन लेना भी जरूरी है यह छात्रों में अपने चित्रों के माध्यम से बताने का प्रयास किया  गया ।करोना के हल्के लक्षण दिखाई देते ही डॉक्टर की सलाह लें तथा अपना उपचार शुरू करें। कक्षा पंचम के भैया बहनों के द्वारा पोस्टर मेकिंग गतिविधि का आयोजन किया गया जिसके तहत देश को करोना से बचाने के लिए संदेश दिए गए।

कक्षा पंचम के सभी छात्रों ने इस गतिविधियों में भाग लिया और अपने घर से ही पोस्टर बनाकर अपनी कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें।  कोरोनावायरस के शुरुआती लक्षण मिलने पर क्या क्या सावधानियां हो ?

निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य परीक्षण टेस्ट कराना । और कोरोना से बचाव के नियम आदि का संदेश देते हुए भैया बहनों ने बड़े उत्साह से इस गतिविधि को किया इसमें उनके कक्षा आचार्य का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा ने बताया कि जन-जन को जागरूक  करके हम इस कोरोनावायरस महामारी को समाप्त कर सकते हैं।

केवल सरकारी प्रयासों एवं संस्थाओं के प्रयासों से अब काम नहीं चलने वाला है। अब तो जन-जन को इसके विरुद्ध मुहिम चलानी है इसी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए इन छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम समाज कोएक संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img