सपा छात्रनेता व समाजसेवी मुकेश कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द 5G टेस्टिंग बंद होना चाहिए
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : सपा छात्रनेता व समाजसेवी मुकेश कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द 5G टेस्टिंग बंद होना चाहिए।आजकल मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक हिटिंग की वार्निंग आती है दिन में दो से तीन बार ऐसा हो जाता है। मुकेश कुमार का कहना है कि जब 2G आया तब कीट पतंगे समाप्त हो गए। 3G आया तो मधुमक्खी और कीड़े मकोड़े समाप्त हो गए। 4G आया तो गौरैया चिड़िया चील और गिद्ध जैसे पक्षी समाप्त हो गए। अब जब 5जी की टेस्टिंग चल रही है, उसके रेडिएशन से संपूर्ण मानव जाति पर प्रभाव पड़ रहा है और लोग मर रहे हैं। अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार जल्द से जल्द 5G लॉन्च करना चाह रही है। लेकिन जब लोग ही नहीं बचेंगे तो फिर 5G का क्या होगा। छात्रनेता मुकेश कुमार राज्य सरकार, केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस पर रोक लगाया जाए।