जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : प्रशासन ने आज से शराब ठेके खोलने की अनुमति मिली है ।सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक कोविड-19 को लेकर सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन दी गई है ।सभी का पालन किए जाने के बाद शराब ठेके खुलने की इजाजत दी है। जैसे ही यह सूचना लोगों को मिली तो सुबह से ही शराब ठेके के बाहर लंबी लाइन नजर आ रही है। सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शराब ठेके के बाहर शराब ठेके के कर्मचारी बाहर ही खड़े हुए हैं और सभी से सभी नियमों का पालन कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है शराब ठेके के बाहर लग रही लंबी कतार का यह दृश्य गाजियाबाद का है ।जहां पर लॉक डाउन की घोषणा के बाद शराब ठेके खोले जाने की इजाजत दी गई है। जिस दिन से इस बार लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। शराब ठेके भी बंद करा दिए गए थे ।इस दौरान शराब माफिया सक्रिय ना हो ,इसका ध्यान रखते हुए प्रशासन ने अब कोविड-19 लेकर सरकार के द्वारा बनाई गई सभी गाइडलाइन का पालन करने के बाद सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे दोपहर तक शराब ठेके खुले जाने की अनुमति दी है और मंगलवार सुबह से ही शराब ठेके के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आ रही है ।शराब के शौकीन प्रशासन के इस फैसले से बेहद खुश हैं। शराब के शौकीन लोगों का कहना है कि जिन लोगों को शराब पीनी होती है । वह भले ही कहीं से भी कितनी भी कीमत में शराब खरीदता है और इस दौरान खासतर से नकली शराब भी बाजार में मिलने का खतरा बरकरार रहता है ।जब शराब पीने वालों को ठेके पर ही उचित रेट में शराब मिलेगी तो वह इधर उधर की शराब खरीदने नहीं जाएगा और साथ ही सरकार को भी इससे रिवेन्यू प्राप्त होगा ।बहराल शराब के शौकीन गाजियाबाद में शराब ठेके खुलने से बेहद खुश नजर आ रहे हैं।उधर शराब ठेके वालों का भी कहना है कि लॉक डाउन होने के बाद प्रशासन ने आज से 10:00 बजे सुबह से लेकर 1:00 बजे दोपहर तक सभी गाइडलाइन पूरी करने के बाद शराब ठेके खोले जाने की अनुमति दी है और यहां पर जो भी शराब खरीदने आ रहा है उससे सभी गाइडलाइन पूरी कराते हुए शराब दी जा रही है।