जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : महानगर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने एक लेटर के माध्यम से सांसद जनरल वीके सिंह से अनुरोध किया कि व्यापारियों की तरफ भी ध्यान दिया जाए सरकार द्वारा अपना राजस्व शुल्क बढ़ाने के लिए शराब के ठेकों खोलने की अनुमति दी गई है अगर व्यापारी व्यापार करेंगे तो व्यापारी जीएसटी का भुगतान भी करेगा जिससे सरकार को टैक्स के रूप में राजस्व मिलेगा अगर करोना दुकानों पर सामान खरीदने से बढ़ता है तो इन शराब के ठेकों पर जो लाइन लग रही हैं|
क्या उससे नहीं बढ़ेगा सरकार को हम व्यापारी भाइयों के लिए भी सोचना चाहिए की 2020 से लेकर आज तक व्यापारी अभी तक संम्भल भी नहीं पाया था और 2021 में लॉकडाउन फिर से लग गया आज गाजियाबाद के एक व्यापारी नेता अनुराग गर्ग ने जब इसकी खिलाफत करी तो प्रशासन द्वारा सिहानी गेट थाने में उन्हें नजरबंद करा गया जो सरासर गलत है|
या तो सरकार व्यापारियों को टैक्स में छूट दे बैंक लोन में छूट दे बिजली के बिल माफ करें और स्कूलों की फीस माफ करें क्योंकि जिस तरह से व्यापारी
अपने स्टाफ को मैनेज करता है लोक डाउन के समय उसी तरह स्कूल के मालिकों को अपने स्टाफ को मैनेज करना चाहिए और यह लोग माता पिता को बार-बार फोन करके फीस जमा करने के लिए कहते है सरकार द्वारा जो भी आदेश पारित किए जाते हैं व्यापारी हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता है|
सरकार को इस तरह व्यापारियों के साथ दोगला व्यवहार नहीं करना चाहिए शराब के ठेकों को बंद किया जाए या दुकानें खोलने के आदेश पारित करे जाएं पिछले साल आपने करोना जैसी महामारी बीमारी में जिस तरीके से पहले 5:00 बजे तक दुकानें खोलने का आदेश पारित किया था या एक दिन दाएं और एक दिन बाएं खोलने के आदेश पारित करे थे|
इस बार भी आदेश पारित करे जाए जिससे व्यापारी बर्बाद होने से बच सके। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष उद्योग मंच सुभाष छाबड़ा महानगर अध्यक्ष मनवीर नगर महानगर महामंत्री राजू छाबड़ा युवा प्रदेश उपाध्यक्ष उदयवीर लाडी युवा अध्यक्ष राहुल जाटव युवा महामंत्री के द्वारा संयुक्त तौर से लेटर भेजा है।