Saturday, November 23, 2024
No menu items!
spot_img
spot_img
होमNCRगाजियाबादटीकाकरण केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण

टीकाकरण केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण

45 वर्ष से ऊपर के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है:विनीत शर्मा
जनपद के लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु सभी टीकाकरण केंद्रों पर बैठने आदि की सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए,

 जनसागर टुडे संवाददाता

गाजियाबाद : भाजपा के राज नगर मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से मांग करते हुए कहा कि जनपद में कोविड वैक्सीन टीकाकरण को लेकर हों रही अनियमितताओं के विषय में.. अध्यक्ष जी प्रदेश के मुखिया  योगी आदित्यनाथ  के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अभियान जनवरी माह से कुशलतापूर्वक चल रहा है,

इसी कड़ी में 10 मई 2021 से 18 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों का भी टीकाकरण अभियान का श्रीगणेश हुआ है, जिसमें युवा बड़े उत्साह से भारी संख्या में टीकाकरण के लिए आ रहे हैं,

अध्यक्ष जी टीकाकरण केंद्रों पर अत्यधिक भीड़ होने के कारण 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, लगभग सभी केंद्रों पर जरूरत से ज्यादा भीड़ आ रही है, सोशल डिस्टेंसिंग खत्म हो रही है, बैठने व पानी आदि की सुविधाएं नदारद है, जिस कारण कोरोना महामारी के  बढ़ने की आशंका है, बहुत से लोग तो बगैर टीका लगवाए  वापस जाने को मजबूर हैं,

विनीत शर्मा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा से मांग करते हुए कहा कि गाजियाबाद जनपद के लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु सभी टीकाकरण केंद्रों पर बैठने आदि की सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए, गर्मी चरम पर है जिससे सीनियर सिटीजन को अधिक परेशानी होती है आप से अनुरोध है

निम्नलिखित बिंदुओं पर संज्ञान में लेकर समाधान कराने की कृपा करें,

1. कुछ टीकाकरण केंद्रों को 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों के लिए आरक्षित करा दिए जाएं ताकि यह वर्ग किसी असुविधा के बगैर कोविड वैक्सीन लगवा सके

2. प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर कूपन की व्यवस्था हो, जितने टीके उपलब्ध हो उतने ही कूपन वितरित किए जाएं, बाकी लोगों को समय दिया जाए, ताकि अनावश्यक भीड़ टीकाकरण केंद्र पर नए रहे

3. 45 वर्ष की आयु से ऊपर के वर्ग को पूर्व में केंद्र पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध थी, जो अब समाप्त कर दी गई है

अब इस वर्ग को असुविधा हो रही है, इसलिए इस सुविधा को पुनः चालू किया जाए, क्योंकि बहुत अधिक संख्या में  इस वर्ग के लोग रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं, जिसके कारण यह वर्ग टीकाकरण मैं पिछड़ जाएगा

4. टीकाकरण केंद्र पर पानी, बैठने व छाव आदि की सुविधा जिला प्रशासन की तरफ से सुनिश्चित की जानी अति आवश्यक है,

ताकि गंभीर बीमारी के खतरे से बचा जा सके अध्यक्ष जी से अनुरोध है कि सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन से जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करवाने की कृपा करें ताकि लोगो को हो रही असुविधा से निजात मिल सके और यह महाअभियान सुगमता से जनपद में चल सके, सभी जनपद निवासी कोविड वैक्सीन का सुविधा से टीका लगवा सकें

- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -spot_img

NCR News

Most Popular

- Advertisment -spot_img