जनसागर टुडे संवाददाता
मसुरी। कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के मद्देनजर ईद उल फितर को लेकर शाहेमीर चौधरी मसूरी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार कोरोना महामारी के चलते देश मे लॉक डाउन लगने की वजह से ईद की खुशियां अपने घरों में रहकर मनाएं ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके।क्योकि आज जिस तरह कोरोना मानव जाति पर अपना कहर भरपा रहा है।उससे हमे बचना है।
इसलिए इस ईद-उल फितर के त्यौहार को सादगी से मनाएं और फजूल खरीदारी करने के लिए बाजारो में भीड़ नही लगाकर गोदी मीडिया द्वारा बदनाम होने से बचे। ईद का त्यौहार भाईचारे और आपसी प्रेम का त्यौहार है।इसलिए कपड़ों पर ज्यादा महत्व नहीं देकर अपनों पर महत्व दे और त्योहार है । ईद के लिए नए कपड़े पहनना जरूरी नहीं है जो उमदा हों उसी को पहन कर ईद मनाएं । उन्होंने कहा कि इस समय देश को हर किसी के योगदान की जरूरत है|
खरीदारी की जगह अपने अड़ौस – पड़ौस के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों की मदद कर उनकी ईद की खुशियों में शामिल होंगे।ताकि गरीबो तक मदद पहुँच सके।और उनके घरों पर भी खीर बने वे भी खुशियां मनाई।शाहमीर चौधरी ने सभी क्षेत्र वासियों से कहा कि इस बार ईद का त्यौहार घर रहकर ही मनाए।और सभी से साथियों से निवेदन करते हुए सावधानी बरते की बात कही।और कहा किमास्क का प्रयोग करें सामाजिक दूरी बनाएं रखें! हम सुरक्षित तो देश सुरक्षित।