जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : समाजसेवी/ अध्यक्ष युवा जाट महासभा अरुण चौधरी भुल्लन का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर आने से पूरे विश्व सहित भारत मे परेशानी को झेल रहा। इसमें लोगों की जान जा रही है। जहां देश के डॉक्टर,नर्सिंग स्टाफ, ओर अनेकों समाजसेवी संस्थाए मरीजों को राहत पहुंचाने में लगी है वही कुछ लोग ऑक्सीजन ,दवाईयों,इंजेक्शनों को
निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्यों पर बेचकर मुनाफा कमाने में लगे है। ये आपदाकाल है इसमें मुनाफा कमाने ओर राजनीति करने के बजाए सभी को अपने आप को सुरक्षित रखना है और अपने ध्यान रखते हुए जनसेवा में लगना चाहिए। हम होंगे तभी कमाया हुआ काम आएगा।