पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं ना मिलने के कारण लोगों की मृत्यु हो रही है
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी अनिल यादव का कहना है कि सरकार को सबसे पहले इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयारी करनी चाहिए थी। लेकिन सरकार ने सिर्फ चुनाव की तैयारी की इस महामारी से लड़ने के लिए कुछ नहीं किया। जिस कारण यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है पिछले वर्ष यह महामारी गांव में नहीं पहुंची थी लेकिन चुनाव के बाद यह महामारी गांव में पहुंच चुकी है। गांव में स्वास्थ्य सेवाएं पर्याप्त नहीं होती जिस कारण भयंकर परिणाम आ रहे हैं। गांव में ना तो हॉस्पिटल होते हैं और ना ही किसी तरह की स्वास्थ्य सेवाएं होती हैं। आज स्थिति बहुत भयंकर है पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाओं ना मिलने के कारण लोगों की मृत्यु हो रही है इसके जिम्मेदार सिर्फ भाजपा सरकार है