जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : वार्ड-27 के पार्षद ललित कश्यप ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही अधिक खतरनाक है। ऐसी स्थिति दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी नियम ही हमें कोरोना से मुक्ति दिला सकता है। उन्होंने कहा कि हमने जो लापरवाही की, उसी के चलते कोरोना ने इतना भयावह रूप लिया और एक बार फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आई। उन्होंने कहा कि कोरोना दूसरी लहर ने इतना भयावह रूप ले लिया है कि बढते मरीजों के आगे अस्पताल, बैड, दवाईयां आदि सब कम पड रहे हैं। विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी भी दे रहे हैं, जो दूसरी लहर से भी अधिक खतरनाक बताई जा रही है। तीसरी लहर की स्थिति ना आए, इसके लिए हर देशवासी को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा। बिना वजह घर से बाहर ना निकलें और ना ही भीड लगाएं। किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं। साथ ही दो गज की दूरी का ध्यान रखें और अपने हाथों को बार-बार साफ करते रहें। अगर हमने यह सब कर लिया तो पूरा देश जल्द ही कोरोना से मुक्ति पा जाएगा।