जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : जहाँ एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से निजात पाने में लगा है वहीं शराब के ठेके खोलने पर उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले पर प्रश्न चिह्न लगता दिखाई देता है। एंटी करप्शन फेडरेशन ऑफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल शर्मा का कहना है कि जहां हर जगह आम जनता व व्यापारी वर्ग लाॅकडाउन की वजह से त्रस्त है।
राशन की दुकान व अन्य जरूरी सामग्री के लिए सरकार के निर्देशानुसार 3 से 4 घंटे खोलने का आदेश दिया है वहीं शराब के ठेके खोलने के लिए समयावधि 10 बजे से 6 बजे तक दी है और सामाजिक दूरी की धज्जियां उङ रही हैं। मैं पूछना चाहता हूँ कि क्या शराब की बिक्री जीवन से अधिक है यदि हां तो आम व्यापारी वर्ग को भी निश्चित समयावधि के लिए अपनी दुकानों को खोलने दिया जाए ।
अन्यथा मैं माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि शराब के ठेकों को तब तक न खोला जाए जब तक हमारा देश इस महामारी से मुक्त न हो जाए। आशा करता हूँ कि माननीय मुख्यमंत्री जी कुछ समय के लिए प्रदेश की स्थिति देखते हुए ठेके बंद करने का निर्देश देंगे। ठेकों को खोलने की बजाय आम जनता को इस विषम परिस्थिति में मेडिकल सुविधाओं से परिपूर्ण करें।