जनसागर ट्ठडे : धीरेन्द्र अवाना
नोएडा । पूरे प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये जहा एक ओर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है वही नोएडा प्रधिकरण ने झुग्गी वालो को दिये जाने वाले फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए कोरोना के सभी नियमों की अवलेहना की।ये तब है जब नोएडा प्रधिकरण में अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाये गये।विषय की गंभीरता को समझते हुये व जनहित विषयों को अपने लेखों के माध्यम से निरंतर उठाने वाले पत्रकार धीरेन्द्र अवाना ने 28 अप्रैल को “गरीबों की जान से खिलवाड़ करती नोएडा प्रधिकरण” शीर्षक नाम से एक खबर लिखी थी।
जिसमें बताया गया था कि प्राधिकरण किस प्रकार झुग्गी झोपड़ी पुनर्वास योजना के तहत दिये गये मकान की रजिस्ट्री के नाम पर गरीबों को मौत के मुँह में धकेलने का कार्य रही है।खबर का संज्ञान लेते हुये नोएडा प्राधिकरण ने रजिस्ट्री की तिथि को बढ़ा दिया है।जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।आपको बता दे कि सैक्टर-4,5,8,9 आदि की झुग्गियों में रहने वालें को नोएडा प्राधिकरण ने सैक्टर-122 में फ्लैट दिये है।
इसके लिए पहले दो चरण में 2019 और तीसरे चरण का ड्रा इस साल जनवरी महीने में किया गया था।जनवरी में ड्रॉ कराने के बाद 15 फरवरी तक ड्रॉ के सफल हुये सभी झुग्गी वालों को आवंटन पत्र जारी होने के बाद तीस दिनों के अंदर यानि 15 मई तक रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिये थे।नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी कुमार संजय ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुये अब 31 मई तक रजिस्ट्री कराने का समय बढ़ाया है।