स्कूल वाले फर्स्ट क्वार्टर की फीस के मैसेज और फोन करके सूचना लगातार दे रहे हैं
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : युवा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू छाबड़ा ने सोमवार को कहा कि दुनिया इस समय कितनी मुसीबतों से गुजर रही है आप सब देख सकते हैं कोरोना जैसी महामारी बीमारी से अपने आप को अपने परिवार को बचाने के लिए लोगों को अपने काम धंधे बंद करके अपने घर रहना पड़ रहा है और अपनी सुविधा नुसार अपने स्टाफ को तनख्वाह बिजली के बिल समय पर देने पड़ गए हैं क्या एक व्यापारी काम धंधा बंद करके इतने खर्चों को झेल सकता है वह अपना परिवार कैसे चलाता है।
वह उसे पता है पर सरकार द्वारा जो भी नियम बनाए जाते हैं उसमेंआम व्यक्ति ही मरता है स्कूल बंद है पर स्कूल वाले फर्स्ट क्वार्टर की फीस के मैसेज और फोन करके सूचना लगातार दे रहे हैं की फीस जमा करवाएं मैं सरकार से पूछना चाहता हूं गाजियाबाद प्रशासन से पूछना चाहता हूं की जब स्कूल बंद है ऑनलाइन क्लास बंद है तो फिर फीस किस बात की लेकिन स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार माता पिता पर दबाव बनाया जाता है ।
अब वह व्यक्ति जिसका काम धंधा सब बंद है वह अपना घर चलाएं या स्कूलों की फीस दें 2020 से लेकर 2021 अप्रैल तक किसी भी प्रकार का किसी भी बिजनेस में तेजी नहीं आई है और इन स्कूल वालों की गुंडागर्दी पर सरकार आंख बंद कर कर इसलिए बैठी है क्योंकि अधिकतर स्कूल बड़े-बड़े मंत्रियों विधायकों सांसदों के होते हैं सरकार को देखना चाहिए जिस घर में करोना जैसी महामारी बीमारी से एक व्यक्ति भी बीमार है।
उसके घर वालों ने उसे बचाने के लिए ऑक्सीजन या ऑक्सीजन सिलेंडर या रैम रिसीवर इंजेक्शन या और बहुत सी दवाइयां हैं वह कालाबाजारी की वजह से कितना बर्बाद हो चुका है यह दर्द केवल वही समझ सकता है जिस पर बीती होती है सरकार से निवेदन है कि स्कूलों की फीस को माफ करवाया जाए।