आगामी चौदह मई को परशुराम जयंती के उपलक्ष में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये जाय
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : सोमवार को समाजसेवी अमरीश शर्मा ने कहा कि मै अमरीश शर्मा प्रदेश सचिव युवा अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा देश के समस्त हिन्दू सभाओं से अपील करता हूं कि पूरे देश मे फ़ैली वैश्विक महामारी कोरोना को धयान में रखते हुए आगामी चौदह मई को परशुराम जयंती के उपलक्ष में होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये जाय क्योकि इस समय इस महामारी कोरोना ने गॉव हो या शहर सभी को अपनी चपेट में ले लिया है कोई भी इससे अछूता नही है सभी ओर डर और दहशत का माहौल ब्याप्त है सभी हिन्दू समाज के पदाधिकारी घर पर रहकर भगवान परशुराम जी के चरणों मे यह प्रार्थना करें कि देश के जितने भी लोग कोरोना की चपेट में आकर अस्पतालो और घरों में रहकर ईलाज करा रहे है वे सभी जल्द से जल्द स्वस्थ होकर अपने परिवारों के साथ सुखपूर्वक जीवन यापन करे इसअवसर पर सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पंडित राकेश शर्मा ने सभी हिन्दू सभाओं से विन्रम विनती करते हुए कहा कि अब की बार भगवान परशुराम जी की जयंती पर सबसे अच्छा और सच्चा कार्यक्रम यही होगा कि हम हिन्दू सभा के सभी पदाधिकारी कोरोना से जुंझ रहे लोगों के बीच जाय और उनकी तन मन और धन से हरसंभव मदद करे अंत मे मै भगवान परशुराम जी से प्रार्थना करता हूं कि जिन लोगों ने इस महामारी में अपनो को खोया है उन सभी को यह असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे