कोरोना का प्रसार ग्रामीण इलाकों में जिस तेजी से हो रहा है
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : संसदीय एवं सामाजिक सद्भावना समिति के सभापति एवं पूर्व राज्य मंत्री राकेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दैनिक आँकड़े बुरी तरह विचलित करने वाले हैं। पूरी दुनिया में महामारी के फैलाव पर चिंता जताई जा रही है। तीसरी लहर के और ज्यादा घातक होने की चेतावनियां मिल रही हैं। ऐसे में भाजपा सरकार का यह झूठ है कि राज्य में कोरोना पर नियंत्रण पाया जा रहा है,
बेहद जानलेवा हो सकता है। कोरोना का प्रसार ग्रामीण इलाकों में जिस तेजी से हो रहा है उससे प्रदेश में संक्रमितों और मरीजों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। जब राजधानी लखनऊ सहित महानगरों में महामारी थम नहीं रही है, इलाज, दवा, अस्पतालों में ऑक्सीजन , वेंटीलेटर, आदि की घोर अव्यवस्थाओं की खबरें रोज मिल रही हैं और लोगों की साँसें अटक रही हैं ।
तब गांवों में दवा होगी, इसका अंदाजा लगा सकते हैं। गाँव तहसीलों में जब बुखार तक की दवा नहीं मिलती है तब ऑक्सीजन , बेड या वैक्सीन की उपलब्धता का क्या सोचना? शहरों से गांवों में पहुँच रहे श्रमिकों और अन्य लोगों की जांच नहीं हो पा रही है।