जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : नगर निगम वार्ड नंबर 39 के पार्षद एवं भाजपा नेता हिमांशु लव ने रविवार को कहा कि अब जब ये लगने लगा है । इस तरह की आपदाएं हिस्सा बनती रहेंगी जीवन का स्कूली पाठ्यक्रम में आपदा प्रबंधन के साथ महामारी प्रबंधन सिखाना चालू कर देना चाहिए। नर्सिंग और सैन्य शिक्षा भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बने तो आने वाली पीढ़ी संभवत: इस तरह की आपदा से कहीं बेहतर तरीके से निबट सके। और सबसे पहले अनुशासन पर जोर दिया जाए नाक के नीचे मास्क लटका के घूमने वालों को देख चिंता होने लगी है अब। कृपया मास्क लगाए. सुरक्षित रहे