जनसागर टुडे संवाददाता
कई वर्षों पहले एक योद्धा (Spartan King ) के सामने एक बहुत बड़ी मुसीबत आ गयी| उसे एक ऐसी सेना के साथ युद्ध करना था, जो बहुत ही शक्तिशाली थी| योद्धा के पास बहुत ही कम संसाधन और सैनिक थे जबकि विरोधी सेना के पास उनसे 10 गुना ज्यादा सैनिक और हथियार थे |योद्धा ने युद्ध करने का फैसला किया और अपने सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार होने को कहा| योद्धा ने हथियारों के साथ सैनिकों को जहाज में भरा और समुन्द्र के रास्ते दुश्मन देश की तरफ आगे बढ़ने लगे|गतंव्य स्थल पर पहुँचने के बाद जहाज में से सारे हथियार और सैनिकों को उतारने के बाद जहाज को जलाने का आदेश दे दिया|योद्धा ने अपने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा – “आप देख रहे है कि सारे जहाज जला दिए गए है| अब हम तब तक वापस जिन्दा नहीं लौट सकते, जब तक कि हम जीत न जाएं| हमारे पास “जीत” के आलावा कोई विकल्प नहीं| या तो हम जीतेंगे या फिर मरेंगे” योद्धा की सेना ने बड़ी वीरता के साथ युद्ध किया और वे अपने से 10 गुना ताकतवर दुश्मन से जीत गए|योद्धा की जीत का केवल एक ही कारण था – “दृढ़ निश्चय”| उन्होंने पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं छोड़ा और इसलिए वे जीत गए| अगर कोरोना हो हराना है तो दृढ निश्चय होकर सोशल डिस्टैंस का पालन करें और मास्क लगाये ,घर से बाहर तभी जाये जब जरूरी हो, जीवन में अगर आगे बढ़ना है सरकार की तरफ से जारी निर्देशो का पालन करे ।