देश-प्रदेश के अभिभावको ने हिस्सा लेकर प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री तक पहुचाई अपने मन की बात
जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को ऑन लाइन फीस निर्धारण और आपदा काल मे पिछले डेढ़ साल से बंद होने के बाद भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावको से की जा रही पूरी फीस वसूली पर रोक को लेकर एक बड़ा ट्विटर अभियान चलाया गया जिसमे देश – प्रदेश के अभिभावको ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी पीड़ा को रखते हुये छोटी छोटी वीडियो बना कर देश के प्रधानमंत्री , केंद्रीय शिक्षा मंत्री , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी राज्यो के शिक्षा मंत्रियों को ट्वीटर पर टैग करके पोस्ट किया फीस के मुद्दे पर सरकार के उदासीन रवैये से आहत अभिभावको ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट के माननीय चीफ जस्टिस को भी अपनी वीडियो और मैसेज टैग करके पोस्ट किए पहले दो घन्टे में ही अभिभवको द्वारा हजारो ट्वीट करने के कारण ट्रेंड से रोकने के लिए ट्वीटर द्वारा कुछ समय के लिए जीपीए के ट्विटर हैंडल को भी बंद कर दिया गया और अनेको अभिभावको के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक लगा कर आवाज को दबाने का भरकश प्रयास किया गया जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पिछले लगभग डेढ़ साल से
देश – प्रदेश के निजी स्कूल बंद है उसके बाद भी निजी स्कूलों द्वारा अभिभावको पर दबाब बना कर पूरी फीस वसूली जा रही है जबकि पेरेंट्स द्वारा सभी माध्य्म से सरकार तक अपनी पीड़ा पहुचाई जा रही है लेकिन इस गंभीर मुद्दे पर सरकार लगातार चुप्पी साधे है ।
जबकि अभिभावक भी हार मानने को तैयार नही है इसी को लेकर एक बार फिर जीपीए द्वारा ऑन लाइन क्लास के अनुसार फीस निर्धारण को लेकर देश के प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी तक अभिभावको की आवाज पहुचाने के लिए ट्वीटर अभियान का सहारा लेना पड़ा जीपीए की अध्य्क्ष ने बताया जब तक फीस मुद्दे का समाधान सरकार द्वारा नही किया जाएगा अभिभावक चुप्प बैठने वाले नही और ऐसे अभियान भविष्य में भी चलाये जाते रहेंगे साथ ही उम्मीद जताई है देश – प्रदेश के हजारो अभिभावको के ट्वीट का सज्ञान लेते हुये प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री जी अवश्य ही फीस मुद्दे का समाधान कर देश के करोडो अभिभावको को राहत देगे