जन सागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद : थाना सिहानी गेट इलाके की गांधी नगर कॉलोनी में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब वहां स्थित एक प्रसिद्ध साईं बाबा के मंदिर में भीषण आग लग गई। जैसे ही शुरुआती दौर में मंदिर का पुजारी और आसपास के लोग मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आसपास लगे समरसेबल के माध्यम से आग को बुझाने में जुट गये और आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम को सूचित किया गया।
हालांकि जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान मंदिर में रखे सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया है। लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि थाना सिहानी गेट इलाके की गांधी नगर कॉलोनी में साईं बाबा का एक प्रसिद्ध मंदिर है।
जहां पर बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा भाव से आकर पूजा अर्चना करते हैं। वहीं यह पुजारी भी रहते हैं। वह अपने कक्ष में आराम कर रहे थे इसी दौरान अचानक ही मंदिर के एक हिस्से में आग लगनी शुरू हुई तो मंदिर के पुजारी और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचित किया गया।
लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया। मंदिर के पुजारी ने बताया कि इस दौरान मंदिर में रखा कीमती सामान जलकर राख हो चुका है और आग लगने का कारण होगा अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। लेकिन शुरुआती दौर में माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट होने के कारण मंदिर में आग लग गई है।