जनसागर टुडे संवाददाता
गाजियाबाद। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां लोग सचेत हो रहे हैं। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और वह कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं। उधर कोरोना कर्फ्यू का दायरा 17 मई तक बढ़ने के बाद पुलिस प्रशासन भी सख्त हो गया है।
बिना वजह घरों से बाहर निकलने वाले और बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के रविवार को भी जहां पुलिस ने चालान काटे, वहीं शमन शुल्क भी वसूला। और दिन के मुकाबले रविवार को पुलिस सड़कों पर ज्यादा सख्त नजर आई तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
उल्लेखनीय है कि कोरोना आपदा की दूसरी लहर में इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। हालात यह है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में इलाज नहीं मिल पा रहा है और प्रतिदिन इलाज के अभाव से लोगों की जान जा रही हैं। इतना ही नहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इसकी चपेट में हर वह व्यक्ति आ रहा है,
जो सावधानी नहीं बरत रहा है। मंत्री, संत्री व अधिकारियों से लेकर हर दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में है। यही कारण है कि कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। शनिवार की रात एसपी सिटी निपुण अग्रवाल और सीओ महिपाल सिंह ने विजयनगर का भ्रमण किया। इस दौरान बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले और बिना मास्क के नजर आने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई।