जनसागर टुडे संवाददाता
नोएडा। सेक्टर 56 में आरके पब्लिक स्कूल में आरडब्ल्यूए द्वारा चार बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इस आइसोलेशन सेंटर में आक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर समेत सभी उपकरण भी लगाए गए हैं। आरडब्ल्यूए ने आइसोलेशन सेंटर कोरोना वायरस से संक्रमित को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार देने के लिए बनाया गया है।
सेक्टर 56 स्थित आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संजय मावी ने बताया कि सेक्टर 56 स्थित आरके पब्लिक स्कूल में आरडब्ल्यूए द्वारा चार बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है। इस आइसोलेशन सेंटर में ऑक्सीजन सिलेंडर के अलावा 24 घंटे नर्स और चिकित्सकों की एक टीम कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की निगरानी करेगी।
संजय मावी ने बताया कि किसी भी सेक्टर के निवासी के भीतर कोरोना वायरस का लक्षण नजर आने पर और अस्पताल में बेड का इंतजाम नहीं होने की स्थिति में आइसोलेशन सेंटर पर भर्ती हो सकते हैं। इसमें दवाओं और लैब का भुगतान भी किया जाएगा।